प्राइवेट लैब टीम ने बिना परमिशन के रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मामले की जांच शुरू।

असलम त्यागी

मुजफ्फरनगर: चरथावल थाना क्षेत्र ग्राम कुटेसरा से हैरान कर देने वाला मामला आया सामने जहां जनपद सहारनपुर से एक प्राइवेट लैब की टीम गांव में पहुंची और ब्लड कैम्प का आयोजन किया गया, चर्चाओ मे आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच की गई शुरू

भाकियू सिदार्थ के आवास पर लगाया कैम्प जिसमे लगभग 10 यूनिट ब्लड की ले भी ली गया तभी ग्रामीणों और कैम्प आयोजित लोगो को शक हुआ की यह तो प्राइवेट लैब वाले है तो टीम मे आए लोगो से की गई पूछताछ।

मुज़फ्फरनगर सीएमओ के मुताबिक इस प्रकरण मे इस तरह कोई बाहर की टीम अगर कैम्प आयोजित करती है स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस में जानकारी और परमिशन लेकर ही कैंप आयोजित कर सकती हैं अगर इस तरह का कैंप आयोजित किया है जो मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल को नहीं पता तो यह बिल्कुल गलत है इस पूरे प्रकरण में जांच और अग्रिम कानूनी कार्यवाही की जा रही है! फिलहाल कैंप में दिए हुए लोगो द्वारा ब्लड को लेकर जिला ब्लड बैंक परिसर में जमा करवा दिया है ताकि जनहित के लिए डोनेट ब्लड खराब ना हो सके!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *