करंट लगने से लाइनमैन की दर्दनाक मौत के मामले में फरार चल रहे जेई व एसएसओ को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर जनपद चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम दूधली स्थित बिजलीघर पर बीते सोमवार तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए संविदा पर तैनात लाइनमैन जितेंद्र उर्फ बारू शटडाउन लेकर बिजली के खंभे पर चढ़ा था। आरोप है कि जब जितेंद्र मरम्मत कार्य कर रहा था, उसी दौरान बिजलीघर से लापरवाही के चलते अचानक सप्लाई चालू की गई, जिससे लाइनमैन जितेन्द्र की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी, दर्दनाक हादसे से मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंचे किसान संगठनों, भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और भाजपा नेता भी परिजनों के साथ धरने पर बैठ गए। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार को मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की,कई घंटे चला धरना प्रशासन के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ, मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने जेई राजकुमार और एसएसओ अरुण कुमार के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया था। घटना के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए थे।चरथावल कोतवाली प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जेल भेज दिया।

