Anuj Tyagi
आरक्षण व संविधान की रक्षा के लिए समाजवादी पार्टी की ललकार जारी रहेगी : हरेंद्र मलिक
वोट चोरी रोकने के लिए समाजवादी पार्टी करेगी हर संघर्ष : ज़िया चौधरी
मुजफ्फरनगर।
पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खामपुर में आयोजित पीडीए पंचायत में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुजफ्फरनगर लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक व समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में पीडीए के अधिकार व हिस्सेदारी को साजिश के तहत समाप्त किया जा रहा है। संविधान व आरक्षण से पीडीए को मिलने वाले अधिकार, सम्मान और हिस्सेदारी को कमजोर करने का प्रयास किया जा रहा है।
सपा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक और सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने स्पष्ट किया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ही एकमात्र ऐसे नेता हैं, जो पीडीए को सम्मान व हिस्सेदारी दिलाने के लिए मजबूती से संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीडीए के जागरण व भाजपा की पोल खुलने के बाद अब पीडीए मतदाताओं के वोट चोरी चुनाव आयोग को मोहरा बनाकर की जा रही है।
वोट चोरी और मतदाता सूचियों की भारी गड़बड़ी को रोकने के लिए समाजवादी पार्टी हर स्तर पर संघर्ष व आंदोलन से पीछे नहीं हटेगी। हरेंद्र मलिक व ज़िया चौधरी ने स्पष्ट कहा कि संविधान, आरक्षण और मतदाता को चोरों से बचाने के लिए समाजवादी पार्टी की ललकार लगातार जारी रहेगी।
पीडीए पंचायत की अध्यक्षता इनतसार नेता ने की और संचालन कार्यक्रम के आयोजक रहे असजद हुसैन।
सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह कोरी, धर्मेंद्र सिंह नीटू, साबिर प्रधान, इमलाक प्रधान, प्रधान जुबेर बढ़ीवाला, रिजवान प्रधान, मौ० असाद, अब्दुल समद, मैनुद्दीन, मुजस्सिम सहित अन्य कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे और जोरदार समर्थन किया।


