Anuj Tyagi
अग्निवीर भर्ती में फर्जीवाड़ा: आर्मी की वर्दी और नकली आईडी कार्ड के साथ जालसाज गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने अग्निवीर आर्मी भर्ती में युवकों से ठगी करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी भर्ती कराने और फिजिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर युवाओं से लाखों रुपये वसूल रहा था। उसके कब्जे से आर्मी की नकली वर्दी, फर्जी आईडी कार्ड, एक स्कूटी और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।
मामला और गिरफ्तारी
30 अगस्त 2025 को बिजनौर निवासी अभिषेक ने थाना सिविल लाइन में तहरीर देकर बताया था कि आरोपी ने अग्निवीर भर्ती में पास कराने के नाम पर उनसे एक लाख रुपये की ठगी की और कूटरचित टोकन स्लिप पकड़ा दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले, इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी को 5 सितम्बर 2025 को कंपनी बाग के पास से दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान
- नाम: सुमित कुमार
- पिता का नाम: रकम सिंह
- पता: कस्तला शमशेर नगर, थाना इंचौली, जनपद मेरठ
- उम्र: 31 वर्ष
बरामदगी
- 01 फर्जी आर्मी आईडी कार्ड
- आर्मी की वर्दी (जूते, बेल्ट, कैप सहित)
- 01 मोबाइल फोन
- 01 स्कूटी (बिना नंबर)
आरोपी का खुलासा
पूछताछ में सुमित ने बताया कि वह आर्मी भर्ती के दौरान फिजिकल टेस्ट में फेल होने वाले अभ्यर्थियों को निशाना बनाता था। वर्दी पहनकर और नकली आईडी दिखाकर उन्हें विश्वास में लेकर भर्ती कराने का झांसा देता और उनसे मोटी रकम ऐंठता। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने लखनऊ, रुड़की और आगरा में हुई भर्तियों में भी युवाओं से इसी तरह ठगी की है।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक सतेंद्र सिंह ढिल्लो
- कांस्टेबल विशाल कुमार
- कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आईपीएस सत्यनारायण प्रजापत एसपी सिटी


