Anuj Tyagi


मुज़फ्फरनगर। पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर एडवोकेट आमोद त्यागी का हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन

मुज़फ्फरनगर।
जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, समाजसेवी और अधिवक्ता आमोद त्यागी जी का आज रात लगभग 9 बजे अचानक हार्ट अटैक से निधन हो गया। एडवोकेट आमोद त्यागी जी ग्राम मलपुरा के रहने वाले थे और वर्तमान में साकेत कॉलोनी में निवासरत थे।

आमोद त्यागी जी एक संपन्न, शिक्षित और प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते थे। अपने सरल स्वभाव, मधुर भाषण शैली और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता के लिए पूरे क्षेत्र में प्रसिद्ध रहे। वे हमेशा अपने आसपास के लोगों के सुख-दुख में साथ खड़े रहने वाले व्यक्ति माने जाते थे।

उनके निधन से सम्पूर्ण वकील समुदाय, समाजजन और क्षेत्रवासियों में गहरा शोक व्याप्त है। इस दुखद क्षण पर हम प्रार्थना करते हैं कि भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति दें।

राजसत्ता पोस्ट परिवार की ओर से एडवोकेट आमोद त्यागी जी को हार्दिक श्रद्धांजलि।
ओम शांति।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *