Anuj Tyagi


एसडीएम अपूर्वा यादव ने बुढ़ाना में अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण

मुज़फ्फरनगर। एसडीएम बुढ़ाना अपूर्वा यादव ने आज डिप्टी CMO एवं उनकी टीम के साथ कस्बा क्षेत्र में PCPNDT अधिनियम के अंतर्गत संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान पंजीकरण प्रमाणपत्र, मशीनें एवं अभिलेखों की बारीकी से जांच की गई। इस दौरान उपस्थित मरीजों से संवाद भी स्थापित किया गया। अधिकारियों ने रिकॉर्ड संधारण, चेतावनी पट्टों के प्रदर्शन तथा स्वच्छता व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसडीएम अपूर्वा यादव ने कहा कि भ्रूण लिंग जांच पर पूर्णतः प्रतिबंध है और इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनकी उपस्थिति में चिकित्सकों एवं स्टाफ को अधिनियम के सभी प्रावधानों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए।

प्रशासन की इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग के प्रति लोगों में विश्वास बढ़ा है। साथ ही आमजन से भी अपील की गई है कि यदि कहीं भी संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत संबंधित विभाग को सूचित करें।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *