Anuj Tyagi
एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी की बड़ी कार्रवाई, पेट्रोल पंपों पर “नो हेलमेट-नो फ्यूल” अभियान सख्ती से लागू
बहराईच
नानपारा। प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुपालन में एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी ने 02 सितम्बर 2025 को तहसीलदार, पूर्ति निरीक्षक नवाबगंज/बलहा/शिवपुर तथा बाटमाप निरीक्षक नानपारा की टीम के साथ पेट्रोल पंपों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान म० आलोक ट्रेडिंग कंपनी व रूपईडीहा फिलिंग स्टेशन का जायजा लिया गया।
निरीक्षण में म० आलोक ट्रेडिंग कंपनी पर हवा मशीन बंद मिली। इस पर एसडीएम ने प्रबंधक को सख्त चेतावनी देते हुए निर्देश दिए कि हवा मशीन हर समय चालू रखी जाए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन चालक को ईंधन नहीं दिया जाएगा। “नो हेलमेट-नो फ्यूल” नियम का कठोरता से पालन करने के आदेश दिए गए।
वहीं रूपईडीहा फिलिंग स्टेशन पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था नहीं मिली, शौचालय गंदे पाए गए और परिसर भी अस्वच्छ था। इन कमियों पर एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए मौके पर ही प्रबंधक को फटकार लगाई तथा आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने सभी पेट्रोल पंप स्वामियों को निर्देशित किया कि पंप पर आने वाले ग्राहकों के लिए हवा व पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए, मेडिकल किट उपलब्ध रहे, शौचालय स्वच्छ रखे जाएं और साबुन या हैंडवॉश की सुविधा अनिवार्य रूप से हो। साथ ही उन्होंने यह भी दोहराया कि बिना हेलमेट किसी भी दोपहिया वाहन को पेट्रोल-डीजल न दिया जाए।
इस आकस्मिक निरीक्षण से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और सभी पंप स्वामियों ने एसडीएम के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है और आगे भी इसी प्रकार की कार्रवाई लगातार की जाएगी।
#NoHelmetNoFuel #RoadSafety #SDMAction #Inspection #UttarPradesh


