Anuj Tyagi


मुजफ्फरनगर में वैश्य सभा का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न

मुजफ्फरनगर, 2 सितम्बर 2025।
आलू मंडी स्थित समाजसेवी अंशुमान अग्रवाल के प्रतिष्ठान पर वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर (रजि.) का भव्य सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभा के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रमोद मित्तल एवं महामंत्री विश्वजीत गोयल का समाजजनों ने गर्मजोशी से स्वागत व सम्मान किया। उन्हें फूलमालाएँ पहनाकर और पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। यह नियुक्ति एक लंबी चुनावी प्रक्रिया के बाद पूर्ण बहुमत से हुई है।

सभा का संचालन नीरज बंसल ने किया तथा अध्यक्षता संदीप अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में उपस्थित वैश्य समाज के सभी गणमान्य व्यक्तियों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ दीं।

समाजसेवी अंशुमान अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि –
“हम सदैव तन, मन और धन से समाज के साथ खड़े रहेंगे। जब भी समाज को हमारी आवश्यकता होगी, हम कंधे से कंधा मिलाकर योगदान देंगे।”

इसके पश्चात अध्यक्ष प्रमोद मित्तल एवं महामंत्री विश्वजीत गोयल ने समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए घोषणा की कि शीघ्र ही सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें विशेष रूप से युवाओं को आगे लाने पर बल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज सदैव राष्ट्रहित और सामाजिक सेवा के कार्यों में अग्रणी रहा है – चाहे वह राजस्व संग्रह हो, गरीब तबके की मदद हो अथवा कन्याओं के विवाह में सहयोग। समाज हर क्षेत्र में सेवा हेतु तत्पर है।

अंत में नचिकांत गर्ग एवं नीरज बंसल ने अध्यक्ष और महामंत्री का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया।


🔖 Hashtags

#Muzaffarnagar #VaishyaSabha #RespectCeremony #SocialService #CommunityLeadership #PramodMittal #VishwajeetGoyal #AnshumanAgrawal #EventUpdate #CommunityFirst


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *