Anuj Tyagi
चारधाम व हेमकुण्ड साहिब यात्रा 5 सितम्बर तक स्थगित, नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी पुलिस
उत्तराखण्ड राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट को देखते हुए आयुक्त गढ़वाल मंडल ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए चारधाम यात्रा एवं श्री हेमकुण्ड साहिब यात्रा 5 सितम्बर तक स्थगित कर दी है।
रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा चौकी जवाड़ी बाईपास पर आने वाले यात्री वाहनों को वापस भेजा जा रहा है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि पूर्व में भी कुछ ट्रांसपोर्टर व ट्रैवल एजेंसियां आदेशों की अनदेखी कर यात्रियों को हरिद्वार व ऋषिकेश से लाकर जोखिम में डाल चुकी हैं।
इस बार यदि किसी भी ट्रांसपोर्टर या ट्रैवल एजेंसी द्वारा आदेश का उल्लंघन कर यात्रियों को जनपद रुद्रप्रयाग की सीमा में लाया गया तो उनके लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी और संबंधित वाहन चालकों पर भी कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
जनपद पुलिस ने आमजन और श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बारिश के इस मौसम में अनावश्यक यात्रा न करें और जहां पर हैं, वहीं सुरक्षित रहें।

