Anuj Tyagi
आज प्रदेश भर में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कई जनपदों में स्कूल भी रहेंगे बंद
देहरादून। प्रदेश में मौसम विभाग ने आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने छह जनपदों में भारी बारिश की चेतावनी दी है और इसके लिए रेड व ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
देहरादून और उत्तरकाशी जनपद में आज भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसके चलते इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर जिलों में भी मौसम बिगड़ने के आसार हैं और इन क्षेत्रों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।
लगातार हो रही बारिश और संभावित खतरे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने एहतियातन कदम उठाते हुए 11 जिलों में आज स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। इनमें अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत, चमोली, उत्तरकाशी, पौड़ी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, नैनीताल और देहरादून शामिल हैं।
कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों के साथ-साथ आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सतर्कता बरतें।

