Anuj Tyagi
देहरादून, 10 अगस्त — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा धराली में राहत और पुनर्वास के लिए भेजी जा रही आपदा राहत सामग्री को रवाना किया।
कोटक महिंद्रा बैंक ने सीएसआर के तहत 10 से 12 दिनों के लिए पर्याप्त कच्चा राशन — आटा, चावल, दालें, मसाले, खाद्य तेल — के साथ दैनिक उपयोग की वस्तुएँ जैसे टूथपेस्ट, नहाने और कपड़े धोने का साबुन आदि उपलब्ध कराए।
मुख्यमंत्री ने बैंक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार पीड़ितों की हर संभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है और राहत कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पूरा राज्य आपदा प्रभावितों के साथ खड़ा है।
इस मौके पर अपर सचिव मनमोहन मेंनाली, कोटक महिंद्रा बैंक के सर्किल हेड शोभित अग्रवाल, एरिया हेड अनुज कपूर, रजत जैन, बैंक के इंप्लीमेंटेशन पार्टनर सेवा इंटरनेशनल के पदाधिकारी और अन्य लोग मौजूद रहे।
#Uttarakhand #DisasterRelief #KotakMahindraBank #PushkarSinghDhami #Dharali #CSRInitiative #ReliefWork #SevaInternational #RajsattaPost #AnujTyagiUpdate

