हितेश त्यागी
देहरादून: 12 घंटे में सुलझा राजपुर गोलीकांड, आरोपी गौतम अहलावत गिरफ्तार
राजपुर गोलीकांड: दून पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा, आरोपी मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार
देहरादून। राजपुर क्षेत्र में हुई गोलीबारी की सनसनीखेज घटना का दून पुलिस ने महज 12 घंटे में खुलासा कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को मुजफ्फरनगर बायपास से घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर गाड़ी समेत गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, 8/9 अगस्त की देर रात मसूरी डाइवर्जन से आगे राजपुर स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर विवाद के बाद गोली चली थी। इस फायरिंग में अनारवाला निवासी संभव गुरुंग के चेहरे पर गोली लगने से वह घायल हो गया था, जिसे मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
पुलिस जांच में पता चला कि रेस्टोरेंट में मामूली कहासुनी के बाद 10-12 युवक एक पक्ष के खिलाफ इकट्ठा हो गए। इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवक ने डराने के इरादे से हवाई फायर किया, जो संभव गुरुंग को लग गया।
सीसीटीवी फुटेज और गवाहों के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी की पहचान गौतम अहलावत (24), निवासी ग्राम साहवली, थाना नई मंडी, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश के रूप में की। मुखबिर की सूचना पर उसे घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर (UP12 BY 0007) के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वारदात में इस्तेमाल पिस्टल उसने भागते समय रास्ते में फेंक दी थी। पुलिस कस्टडी रिमांड पर हथियार बरामदगी के प्रयास जारी हैं।
राजपुर थाना प्रभारी शैंकी चौधरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हो गई थी। तकनीकी और मानवीय खुफिया इनपुट के आधार पर आरोपी को ट्रैक किया गया और 12 घंटे के भीतर मुजफ्फरनगर से दबोच लिया गया।
#DehradunNews #RajpurShootout #PoliceAction #BreakingNews #Uttarakhand #AnujTyagiUpdate #RajsattaPost

