Anuj Tyagi
ऑपरेशन कालनेमी में हरिद्वार पुलिस की बड़ी सफलता
नीलकंठ का चोला पहन घूम रहा दुष्कर्म का आरोपी दबोचा
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में चलाए जा रहे ऑपरेशन कालनेमी के तहत हरिद्वार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बच्ची से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए भगवान शिव का वेश धारण कर लोगों को भ्रमित कर रहा था।
,
प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,एसएसपी
चण्डीघाट में पुलिस की नजर में आया संदिग्ध
7 अगस्त 2025 को पुलिस टीम को चण्डीघाट क्षेत्र में भगवान शिव का वेश धारण कर घूमता एक व्यक्ति मिला। पुलिस को देखकर उसकी हरकतें बदलने पर संदेह हुआ और पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर, ज्वालापुर के रूप में हुई।
जांच में पता चला कि वह थाना श्यामपुर में दर्ज मुकदमा संख्या 72/2025 (धारा 65(1) BNS और धारा 3/4(2) पोक्सो अधिनियम) में वांछित है। आरोपी पर आरोप है कि उसने नाबालिग को मनोकामना पूरी होने का लालच देकर दुष्कर्म किया था।
ढोंगी बाबा का छलावा
आरोपी खुद को त्रिकालदर्शी शिवभक्त बताकर महिलाओं और बच्चियों को आशीर्वाद व प्रसाद देने का बहाना बनाकर गलत काम करता था। पुलिस अन्य संभावित पीड़िताओं की तलाश में है ताकि उसे सख्त सजा दिलाई जा सके।
लंबा आपराधिक रिकॉर्ड
दीपक सैनी पर अपनी पत्नी से मारपीट, दहेज प्रताड़ना, धार्मिक आस्था को आघात, बलवा, मारपीट और शांतिभंग जैसे मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
- मु0अ0स0-383/2025 धारा 115(2),126,191(2),351(2),352 BNS (कोतवाली ज्वालापुर)
- मु0अ0स0 795/23 धारा 147,323,506,504 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)
- मु0अ0स0 465/23 धारा 323,504,506 भादवि (कोतवाली ज्वालापुर)
- मु0अ0स0 762/24 धारा 196,299 BNS (कोतवाली ज्वालापुर)
- मु0अ0सं0 72/2025 धारा 65(1) BNS व धारा 3/4(2) पोक्सो अधि. (थाना श्यामपुर)
- मु0अ0स0 252/2010 धारा 323,324,504,506 भादवि व ¾ दहेज अधि. (थाना मंडी, सहारनपुर)
संयुक्त पुलिस टीम की भूमिका
कार्रवाई कोतवाली ज्वालापुर, थाना श्यामपुर और सीआईयू हरिद्वार की संयुक्त टीम ने की। टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, प्रभारी SOG नरेंद्र बिष्ट, थानाध्यक्ष नितेश शर्मा सहित कई अधिकारी और जवान शामिल रहे।
#हरिद्वार #ऑपरेशनकालनेमी #ढोंगीबाबा #पुलिसकार्रवाई #POCSO #अनुजत्यागीअपडेट
#HaridwarPolice #OperationKalanemi #FakeSaint #ChildAbuseCase #POCSOAct #CrimeNews #DisguisedCriminal #HaridwarNews #SexualOffence #PoliceAction #ChildSafety #CrimeUpdate #NewsUpdate #IndianPolice #BreakingNews


