Anuj Tyagi
#हर्षिलधराली #उत्तरकाशी #DGPउत्तराखण्ड #RescueOperation #AnujTyagiUpdate #RajsattaPost
हर्षिल, धराली रेस्क्यू कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने पहुंचे डीजीपी उत्तराखण्ड
देहरादून,विगत 5 अगस्त को खीरगंगा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से हर्षिल और धराली क्षेत्र में आई त्रासदी के बाद से पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, सेना, आईटीबीपी, फायर सर्विस और राजस्व विभाग की टीमें लगातार राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।
इसी क्रम में आज उत्तराखण्ड के पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ उत्तरकाशी पहुंचे। मातली हेलीपैड पर लैंडिंग के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री की बैठक में हिस्सा लिया और फिर हर्षिल के लिए रवाना हुए।
मातली में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्होंने रेस्क्यू कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और सभी टीमों को राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।
#Uttarakhand #Uttarkashi #Harshil #Dharali #RescueOperation #KheerGanga #SDRF #NDRF #ITBP #RajsattaPost #AnujTyagiUpdate

