स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को गुजरना पड़ रहा गंदे पानी से,जनप्रतिनिधि बने अनजान।

असलम त्यागी  [ राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर: चरथावल क्षेत्र ग्राम कुटेसरा में पावटी मार्ग पर बरसात का पानी भरने से लोगों का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। पानी की निकासी न होने से समस्या गम्भीर बनी हुई है। स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को बरसात के गंदे पानी से गुजरना पड़ रहा है।प्रशासन व जनप्रतिनिधियो के उपेक्षित रवैये के कारण ग्रामीण नारकीय जीवन जीने को विवश है।भाकियू किसान योद्धा के राष्ट्रीय प्रभारी शाहबाज त्यागी ने जिलाधिकारी से इस मार्ग को बनवाये जाने की मांग की है।

 

कई दिनों से लगातार हो रही भारी बरसात से चलते ग्राम कुटेसरा में पावटी मार्ग पर निकासी न होने के कारण पानी से भरा है। इस मार्ग पर इस्लामिया इंटर कालेज भी पड़ता है। इस मार्ग पर बरसात का पानी भरने से ग्रामीणों व स्कूली बच्चों का घरों से निकलना दूभर हो गया है। विवशतापूर्वक स्कूली बच्चों को इस पानी से भरे रास्ते से गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी है लेकिन आज तक कोई समाधान नही हुआ। ग्रामीणों व स्कूली बच्चों की परेशानियों को देखते हुए भाकियू किसान योद्धा के राष्ट्रीय प्रभारी शाहबाज त्यागी ने जिलाधिकारी से इस मार्ग को बनवाये जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *