#RajsattaPost #AnujTyagiUpdate
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ली धराली में बादल फटने की स्थिति की जानकारी, राहत कार्य तेज करने के निर्देश
देहरादून। उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने की घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री के आदेश पर उत्तरकाशी में जिलास्तरीय आपात नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को घटनास्थल की ओर रवाना कर दिया गया है। उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने, चिकित्सा एवं राहत सामग्री उपलब्ध कराने और घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
धराली और आसपास के क्षेत्रों में 108 एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। साथ ही सभी चिकित्सा अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री ने प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राहत और बचाव कार्यों में केंद्र सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। सभी हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे सक्रिय रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।
इस बीच, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। मुख्यमंत्री ने जनता से अपील की है कि जब तक मौसम सामान्य न हो, अनावश्यक यात्रा से बचें। उन्होंने कहा, “आपकी सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, कृपया सतर्क रहें और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।”
#उत्तरकाशी
#धराली
#बादलफटना
#मुख्यमंत्रीधामी
#उत्तराखंडआपदा
#राहतकार्रवाई
#आपदाप्रबंधन
#108एम्बुलेंस
#उत्तराखंडसमाचार
#WeatherAlert
#UttarkashiCloudburst
#PushkarSinghDhami
#DisasterRelief
#उत्तराखंड

