मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी के धराली में आपदा प्रभावितों से की मुलाकात, राहत कार्यों की समीक्षा
देहरादून, 6 अगस्त।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी जनपद के धराली क्षेत्र का दौरा किया और प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया और मौके पर राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने धराली में तैनात राहत एवं बचाव कार्यों में जुटे कर्मियों से भी बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि राहत सामग्री और आवश्यक सहायता समयबद्ध तरीके से सभी जरूरतमंदों तक पहुंचे।
राहत कार्यों को गति देने के लिए दो हेलीकॉप्टरों के माध्यम से आवश्यक खाद्य सामग्री और राहत सामग्री धराली क्षेत्र में पहुंचाई गई है। इसके साथ ही भारतीय वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर के जरिए भारी मशीनरी भी भेजी जा रही है, जिससे बंद मार्गों को खोलने, मलबा हटाने और अन्य जरूरी कार्यों में तेजी लाई जा सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति तक राहत पहुंचे और क्षेत्र में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी प्रभावित परिवार सहायता से वंचित न रह जाए।
#अनुज_त्यागी
#अपडेट_राजसत्ता_पोस्ट
#मुख्यमंत्री_धामी
#उत्तरकाशी_आपदा
#धराली_दौरा
#आपदा_राहत
#उत्तराखंड_सरकार
#धामी_समीक्षा
#राहत_कार्य
#चिनूक_हेलीकॉप्टर
#प्राकृतिक_आपदा
#अनुज_त्यागी
#अपडेट_राजसत्ता_पोस्ट
#CM_Dhami
#Uttarkashi_Disaster
#Relief_Operation
#Disaster_Management
#Uttarakhand_Government
#RajsattaPost #AnujTyagiUpdate

