
सहारनपुर , नागल। समाजवादी पार्टी की विधानसभा स्तरीय पीडीए जन पंचायत में वक्ताओं ने समाज के हर तबके को बर्बाद करने का आरोप लगाया तथा कहा कि भाजपा सरकार में अधिकारी निरंकुश हो चुके हैं जिनसे आमजन ही नहीं बल्कि भाजपा नेता भी परेशान है। कस्बा नागल के निकटवर्ती गांव साधारणसिर में सपा नेता जितेंद्र बाबा के संयोजन में आयोजित पीडीए जन पंचायत में विधायक आशु मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार से आमजन का विश्वास उठता जा रहा है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही है किसान परेशान है चीनी मिल किसानों को गन्ने का भुगतान करने को तैयार नहीं जिससे किसान तंगी में जी रहा है। दूसरे खाद की किल्लत किसानों को परेशान किए है। उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग हो अथवा मजदूर वर्ग सभी भाजपा से परेशान हो चुके हैं। विधान परिषद सदस्य किरणपाल कश्यप ने कहा कि आने वाला समय सपा का है क्योंकि समाजवादी पार्टी सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। बेहट विधायक उमर अली खान ने कहा कि दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक की सुनवाई इस सरकार में नहीं है ऐसे में मजबूर होकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने पीडीए को उसका हाथ दिलाने का वायदा किया है। पूर्व राज्य मंत्री विनोद तेजयान ने कहा कि समाज में भय का माहौल है कब किसके मकान पर बुलडोजर चल जाए किसी को नहीं। उन्होंने कहा कि दमन के मामले में भाजपा सरकार ने हिटलर को भी पीछे छोड़ दिया है। पंचायत से पूर्व नेताओं का माल्यार्पण एवं पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

