
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने खेल दिखाने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी कर मोबाइल फोन ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से आठ ठगे गए मोबाइल फोन, एक पेंसिल और करीब ढाई फीट रस्सी बरामद की है। पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना बिहारीगढ़ में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।
प्रभारी निरीक्षक जावेद खान के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार 8 जुलाई को शाहनवाज नामक व्यक्ति ने मोबाइल और 500 रुपये ठगे जाने की शिकायत दी थी। जांच में सामने आया कि आरोपी सवारी बनाकर लोगों को टैम्पो में बिठाते थे और फिर पेंसिल-रस्सी के खेल के जरिए दांव पर मोबाइल रखवाकर ठगी कर लेते थे।
गिरफ्तार आरोपियों में सोनू निवासी नवादा रोड, अजीम निवासी देहरादून चौक, नौशाद निवासी दूधली और साकिर उर्फ मुन्नू शामिल हैं। आरोपियों से बरामद मोबाइलों में वीवो, ओप्पो, टेक्नो और जियो भारत के मॉडल शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे आपस में मिलकर योजना बनाते थे और फिर घटनाओं को अंजाम देकर सामान आपस में बांट लेते थे।
अभियुक्त सोनू व नौशाद के विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस सफल कार्रवाई में थाना बिहारीगढ़ की पुलिस टीम शामिल रही जिसमें उ0नि0 अक्षिता सिंह, उ0नि0 विनीत चौधरी, सुरेन्द्र सिंह, का0 लवलेश राठी, गौरव कुमार, पुनीत कुमार, राहुल कुमार व महिला का0 सविता मौजूद रहीं।

