अनुज त्यागी 8171660000
ऊर्जा मंत्री A.K. शर्मा का बड़ा आरोप: वर्दी में छिपे ‘अराजक तत्व’ रच रहे साजिश!
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री A.K. शर्मा ने एक ट्वीट के जरिए बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि कुछ अराजक तत्व ‘वर्दी में’ रहकर विभाग के भीतर ही उनके खिलाफ साजिश रच रहे हैं। उनका यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है और हाईलेवल टैगिंग के चलते यह राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मंत्री ने साफ शब्दों में कहा,
“मेरे खिलाफ साजिश रचने वालों में बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी और कथित नेता शामिल हैं, जो विभाग को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं झुकने वाला नहीं।”
ऊर्जा मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि हड़तालें सिर्फ ऊर्जा विभाग में ही क्यों होती हैं? उन्होंने आरोप लगाया कि अब निजीकरण के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है, जबकि कुछ यूनियन नेता पहले भी चार बार हड़ताल कर चुके हैं।
यूनियन नेताओं पर निशाना
A.K. शर्मा ने आरोप लगाया कि कुछ यूनियन नेता निजी स्वार्थ के चलते आंदोलन कर रहे हैं।
“2010 में जब आगरा टोरेंट को निजी हाथों में सौंपा गया था, तब ये नेता विदेश दौरे पर थे और चुप रहे।”
निजीकरण पर दी सफाई
मंत्री ने प्राइवेटाइजेशन के मुद्दे पर स्पष्ट किया कि,
“यह फैसला अकेले मेरा नहीं है। यह निर्णय मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली टास्क फोर्स और राज्य सरकार की उच्चस्तरीय अनुमति से लिया गया है।”
जनता को बेहतर सेवा देने का संकल्प
मंत्री ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा:
“जनता और ईश्वर मेरे साथ हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य है कि जनता को बिजली की बेहतर सेवा दी जाए।”
🟠 #AnujTyagi अपडेट | #AKSharma | #ऊर्जा_विवाद | #Privatization | #UPPowerCrisis
#AKSharma #ऊर्जा_मंत्री #बिजली_विवाद #UPNews #BreakingNews #ElectricityStrike #PrivatizationDebate #ViralTweet #राजनीति #Akspeaks

