किसानों के अधिकारों की लड़ाई के लिए ‘राष्ट्रीय किसान यूनियन’ का गठन
राष्ट्रीय गुर्जर महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में लिया गया निर्णय

राजसत्ता पोस्ट, मुजफ्फरनगर।
देशभर में किसानों और मजदूरों के बढ़ते उत्पीड़न को देखते हुए राष्ट्रीय गुर्जर महासभा ने एक बड़ा कदम उठाया है। महासभा ने रविवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में ‘राष्ट्रीय किसान यूनियन’ के गठन की घोषणा की।

बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रविंद्र सिंह गुर्जर ने की। उन्होंने कहा कि, “अब किसानों और मजदूरों की आवाज़ बुलंद करने के लिए एक सशक्त मंच तैयार किया गया है, जो उनके अधिकारों की लड़ाई संगठित रूप से लड़ेगा।

बैठक में महासभा के पूर्व कार्यों की समीक्षा और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।

इस मौके पर चौ. रामफल सिंह दरोगा, चौ. प्रवीण सिंह, चौ. प्रदीप सिंह, चौ. ओमपाल आर्य, चौ. हरेन्द्र सिंह, चौ. प्रमोद गुर्जर, चौ. महेंद्र सिंह, चौ. अर्जन सिंह, चौ. आशीष तोमर, चौ. दुष्यंत सिंह खटाना, चौ. विजय कुमार गुर्जर, चौ. विनय कुमार गुर्जर और उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष चौ. यशवीर सिंह गुर्जर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *