आरओ एआरओ परीक्षा केंद्र का सीओ सदर एवं थाना प्रभारी ने किया निरीक्षण

असलम त्यागी

मुजफ्फरनगर जनपद के कस्बा चरथावल में समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी की कल 27 जुलाई को होने वाली परीक्षा के लिए शनिवार को कस्बे में बनाए गए एक मात्र परीक्षा केंद्र का सीओ सदर देवव्रत वाजपेई एवं थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने निरीक्षण किया उन्होंने परीक्षा कक्षों के साथ सीसीटीवी कैमरे देखे।

समीक्षा व सहायक समीक्षा अधिकारी (आरओ, एआरओ) परीक्षा लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जा रही है इसे लेकर शनिवार को सीओ सदर देवव्रत वाजपेई एवं चरथावल थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने निरीक्षण किया। उनके द्वारा सीसीटीवी कैमरों के साथ परीक्षा कक्षों व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया तथा प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रजापति से व्यवस्थाओं की जानकारी ली कॉलिज प्रधानाचार्य राजेन्द्र प्रजापति ने बताया कि कॉलिज में 480 परीक्षार्थी भाग लेंगे।20 कमरों में बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है।सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा होगी वही सीओ सदर देवव्रत वाजपेई ने बताया कि परीक्षा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया है।परीक्षा केंद्र व आसपास भारी फोर्स तैनात रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *