Oplus_16908288

महिला ने गांव के दो लोगों पर जबरदस्ती घर में घुसकर अपने व पुत्र के साथ गाली-गलौच करने व विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी है।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

असलम त्यागी

मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के गांव निर्धना निवासी दरेशना ने दी तहरीर में बताया कि 25जुलाई को उसने गली की खराब सड़क को बनवाने के लिए ग्राम प्रधान आलम को बुलवाया था। आरोप है कि उसी गली में रहने वाले सचिन व महाबीर ने प्रधान के साथ गाली-गलौच करते हुए अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए सड़क निर्माण का विरोध किया। महिला ने आरोप लगाया कि प्रधान के जाने के बाद दोनों आरोपियों ने मेरे घर में घुसकर मेरे व पुत्र विक्की के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की।पीडिता के शोर मचाने पर ग्रामीणों के आ जाने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये।पीडिता ने इस घटना की जानकारी देते हुए आरोपियों के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *