Oplus_16908288

फल व्यापारी की केले की कैरट में अचानक सांप दिखाई देने से मचा हड़कम्प

असलम त्यागी

मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर फल व्यापारी की केले की कैरट में अचानक सांप दिखाई देने पर हड़कम्प मच गया। फल व्यापारी सांप को देखकर हतप्रभ रह गया। सांप का शोर सुनकर लोगो की भीड़ लग गयी। इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी। वन विभाग की टीम न पहुंचने पर कुछ साहसी युवकों ने केलो के साथ ही सांप को बोरे में भरकर जंगल मे सुरक्षित छोड़ दिया।

मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल कस्बे में शनिवार को फल विक्रेता इमरान प्रतिदिन की भांति बस स्टैंड के किनारे फलो की दुकान लगाकर फल बेच रहा था। शाम के समय जैसे ही फल विक्रेता ने एक ग्राहक को देने के लिए कैरेट से केलो का गुच्छा उठाना चाहा, तभी अचानक कैरेट में सांप दिखाई देने से भयभीत फल विक्रेता ने अपना हाथ पीछे खींच लिया और वह सांप के डसे जाने से बाल-बाल बचा। भयभीत फल विक्रेता के मुंह से आवाज नही निकली। भयभीत देखने पर आसपास के लोगो द्वारा पूछने पर फल विक्रेता ने इशारे से बताया। भयंकर सांप को देखकर लोगो की सिट्टी-पिट्टी गुम हो गयी। इसकी सूचना वन विभाग को दी गयी,लेकिन घण्टों तक भी वन विभाग की टीम न पहुंचने पर लोगो मे रोष व्याप्त हो गया। वही साहसी जयवीर सैनी नामक दुकानदार ने अन्य लोगो के सहयोग से सांप को केले के गुच्छे सहित कैरेट से प्लास्टिक के कट्टे में उलट लिया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।तब लोगो की जान-जान आयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *