देवबंद,मुठभेड़ में दो घायल सहित चार शातिर गौकश गिरफ्तार, हथियार, मांस, खाल और उपकरण बरामद
अनुज त्यागी
सहारनपुर, 26 जुलाई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन में अपराध और गौकशी की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देवबंद पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो गौकश घायल हो गए, जबकि चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके कब्जे से तमंचे, कारतूस, जिंदा गौवंश, कटा हुआ मांस, खाल और गौकशी में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए गए हैं।

पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि ग्राम मानकी में शमीम पुत्र अय्यूब के घेर में कुछ लोग गौकशी कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को देखते ही दो लोग जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस द्वारा उन्हें रुकने का इशारा किया गया, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान 1. मोनू उर्फ शाहरूख पुत्र शकील और 2. ताबिश पुत्र शमीम, निवासी ग्राम मानकी, थाना देवबंद के रूप में हुई है। मोनू उर्फ शाहरूख के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ, जबकि ताबिश के पास से 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस मिला।

इसके अलावा मौके से दो अन्य अभियुक्त 3. शमीम पुत्र अय्यूब और 4. वसीम पुत्र राशिद, निवासी ग्राम मानकी को भी गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से एक जिंदा गौवंश, कटा हुआ मांस, खाल और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए।
घायल बदमाशों को उपचार के लिए देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

