दो दिन से लापता किशोरों के शव बरामद, खाले में बह गए थे दोनों बच्चे
असलम त्यागी
सहारनपुर। देवबंद क्षेत्र के गांव बचीटी में मंगलवार को उस समय मातम छा गया, जब एक दिन पूर्व खाले में बहे दोनों किशोरों के शव बरामद हो गए। सोमवार दोपहर तेज बारिश के बाद आए उफान में दोनों बच्चे खाले में बह गए थे, जिन्हें तलाशने में ग्रामीण और पुलिस टीमें जुटी हुई थीं।
गांव बचीटी निवासी शाहरुख का 13 वर्षीय बेटा वाजिद और अरशद का 12 वर्षीय बेटा अजीम सोमवार दोपहर जंगल की ओर गए थे। बताया गया कि उत्तराखंड की ओर से आए तेज बरसाती पानी के चलते खाले में पानी का बहाव तेज था। इसी दौरान दोनों किशोर खाले के किनारे पहुंचे तो अचानक उनका पैर फिसल गया और दोनों पानी में गिरकर बह गए।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस और स्थानीय गोताखोरों ने देर रात तक तलाश जारी रखी, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। मंगलवार सुबह दोबारा तलाश अभियान शुरू किया गया, जिसके बाद कुछ दूरी पर दोनों के शव बरामद कर लिए गए। बच्चों के शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

