सहारनपुर। श्रावण माह में कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों की सुरक्षा, सुविधा और श्रद्धा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आया। मंडलायुक्त अटल कुमार राय, पुलिस उप महानिरीक्षक अभिषेक सिंह, जिलाधिकारी मनीष बंसल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने निरंतर निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संचालित कराया।

प्रशासनिक टीम ने कांवड़ मार्गों पर श्रद्धालुओं की सुविधा, यातायात नियंत्रण, चिकित्सा सहायता, पेयजल, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा।

 

 विशेष वीडियो में दिखी व्यवस्थाओं की झलक

एक शानदार वीडियो में चिकित्सा विभाग व खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा किए गए कार्यों को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है, जिसमें शिवभक्तों के लिए की गई व्यवस्थाएं प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता को दर्शाती हैं।

जिलेभर में कांवड़ सेवा शिविरों की नियमित मॉनिटरिंग, सीसीटीवी व ड्रोन से निगरानी, मेडिकल टीमों की तैनाती और समय पर निर्णय लेने की प्रशासनिक क्षमता ने इस बार की यात्रा को स्मरणीय और सुरक्षित बना दिया।

श्रद्धालुजन एवं जनप्रतिनिधि प्रशासन की कार्यशैली की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *