रिपोर्ट : सौरभ द्विवेदी
इटावा:- मैनपुरी लोकसभा के उपचुनाव के दौरान शिवपाल सिंह यादव का बड़ा बयान
– अब जब बहू लड़ रही है तो हम भी हो गए एक बोले शिवपाल
– सभी लोग कहते थे कि एक हो जाओ अब हम लोग हो चुके हैं एक
– हमने अखिलेश से भी कह दिया है अब हम लोग एक ही रहेंगे
बहू डिंपल ने किया था टेलीफोन कि हम चुनाव लड़ेंगे आप आ जाओ बोले शिवपाल
डिंपल ने कहा था अब एक ही साथ रहना है तो मैंने भी कह दिया कि गवाह तुम्हीं को रहना है बोलो शिवपाल
हमने डिंपल से कह दिया अगर अखिलेश गड़बड़ करें तो तुम्हें मेरे साथ ही रहना है
अब चाहे जो हो रहेंगे साथ बोले शिवपाल
बहुत साल रह लिए अब हम लोगों को कितना एक-दो चुनाव और लड़ेंगे फिर तो लड़के ही चुनाव लड़ेंगे – शिवपाल
हमारी भी प्रतिष्ठा का सवाल है नेताजी के ना रहने पर इस चुनाव में बोले शिवपाल सिंह यादव
उन्होंने सब लोगों से हाथ जोड़कर विनती की और जब ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी डिंपल यादव के पक्ष में करने की अपील शिवपाल सिंह ने की।
" "" "" "" "" "