मुज़फ्फरनगर।खतौली विधानसभा के गांव नावला में त्यागी समाज के द्वारा एक मीटिंग आयोजित की गई जिसमें कल उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही की कल होने वाली गांव नावला अंबरपुर ,खेड़ी तगान में सभाओ की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और सभाओ की रणनीति तैयार की गईं,
कल कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही खतौली विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी पक्ष में गांव नावला में 3 अंबरपुर में 1 और खेड़ी तगान में 1 सभा को संबोधित करेंगे, कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप शाही कल सुबह 10:00 बजे कस्बा खतौली में भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के चुनावी कार्यालय पर पहुंचेंगे ,बैठक में पूर्व विधायक सत्यवीर त्यागी, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष देवव्रत त्यागी, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष बसंत त्यागी, जिला पंचयात सदस्य डॉक्टर विपिन त्यागी,जिलापंचायत सदस्य अरुण त्यागी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र त्यागी, पूर्व जिला पंचयात सदस्य अनिल त्यागी, भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री वैभव त्यागी,देवबंद ब्लाक प्रमुख विजय त्यागी,भाजपा पूर्व जिला महामंत्री पंकज त्यागी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य युवा मोर्चा सचिन त्यागी पार्टी क्षेत्रीय सदस्य किसान मोर्चा विपुल त्यागी गांव नावला के प्रधान अनुज त्यागी आदि लोग मौजूद रहे।।
" "" "" "" "" "