श्री नामदेव समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं का अलंकरण समारोह संपन्न, किया गया सम्मानित

अमरदीप वर्मा/राजसत्ता पोस्ट

मुजफ्फरनगर। श्री नामदेव जनसेवा मंच द्वारा मेधावी छात्र-छात्रा अलंकरण कार्यक्रम का आयोजन दर्पण बैंक्वेट हॉल में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद टांक ने की, जबकि संचालन योगेश वर्मा ने किया।

इस अवसर पर श्री नरेश वर्मा (गाजियाबाद), घनश्याम, सुखबीर सिंह, अरुण कुमार (मवाना), अशोक गोत्रा (शामली), मनमोहन सप्पल व अभिषेक वर्मा (पेट्रोल पंप वाले) सहित अनेक गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

सुखबीर सिंह ने कहा कि बच्चों को प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए प्रेरित होना चाहिए। अरुण कुमार ने ऐसे आयोजनों की निरंतरता पर बल दिया, वहीं अशोक गोत्रा ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

मंच के अध्यक्ष प्रमोद टांक ने कहा कि समाज के बच्चों ने कड़ी मेहनत कर जो उच्च अंक प्राप्त किए हैं, उससे उनके माता-पिता का ही नहीं, पूरे समाज का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा के साथ समाज के कार्यों में भी भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जैसे अमन नामदेव और वंश नामदेव ने शामली में एक चौक का नाम श्री नामदेव जी के नाम पर कराया, उसी प्रकार मुजफ्फरनगर में भी प्रयास कर चौक का नाम श्री नामदेव जी के नाम पर रखने का कार्य किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री मन्नूलाल नामदेव, अजय नामदेव, प्रदीप नामदेव, दिनेश नामदेव (चरथावल), मनोज नामदेव, संजय बिट्टू, विजय कुमार, संदीप नामदेव, श्रीमती चन्द्रलेखा, अनुज कुमार, लोकेश कुमार, संदीप गिरधरवाल, प्रमोद चाटवाले सहित समाज के अन्य सदस्यों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम के दौरान सम्मानित बच्चों और उनके परिवारों में उत्साह का माहौल रहा। आयोजन में समाज के विकास और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सामूहिक संकल्प भी लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *