राजसत्ता पोस्ट | बिजनौर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आएंगे बिजनौर, संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के आवास पर उनकी दिवंगत माता जी को देंगे श्रद्धांजलि
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल (7 जुलाई) को बिजनौर आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 3:35 बजे भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह के बिजनौर स्थित आवास पर पहुंचेंगे। यहां मुख्यमंत्री संगठन मंत्री की दिवंगत माता जी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
गौरतलब है कि संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह की मां का 5 जुलाई को निधन हो गया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिजनौर के गांव हूर नंगला पहुंचकर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात करेंगे और उन्हें सांत्वना देंगे। प्रशासन ने मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा और व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
" "" "" "" "" "