चाँदपुर मखियाली में किसानों के प्लांट विरोध प्रदर्शन में पहुंचे सांसद हरेंद्र मलिक, दिया ग्रामीणों को समर्थन
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग सांसद हरेंद्र मलिक ने ग्रामीणों का साथ दिया
सांसद हरेंद्र मलिक आज अपने लोकसभा क्षेत्र के ग्राम चाँदपुर मखियाली पहुंचे, जहां निर्माणाधीन वेस्ट मेडिकल मैनेजमेंट प्लांट का विरोध कर रहे ग्रामीणों का समर्थन करते हुए धरने पर बैठे लोगों से मुलाकात की।

ग्रामीणों ने सांसद को अपनी आपत्ति से अवगत कराते हुए बताया कि प्लांट लगने से गांव और आसपास के क्षेत्र में प्रदूषण बढ़ेगा, जिससे जल, वायु और जमीन पर बुरा असर पड़ेगा। सांसद मलिक ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुनते हुए कहा कि जनता की भावनाओं के खिलाफ कोई भी कार्य नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को प्रशासन और संबंधित विभागों के समक्ष उठाकर समाधान का प्रयास करेंगे।
इस दौरान ग्रामीणों ने हाथों में तख्तियां लेकर प्लांट का विरोध जताया और प्लांट को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कराने की मांग की। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण, किसान और क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

