संभल में भीषण सड़क हादसा, दूल्हे समेत पांच की मौत, नौ घायल
संभल। जिले में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब बारात लेकर जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर एक इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। हादसे में दूल्हा, एक महिला और तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। बोलेरो में कुल 14 लोग सवार थे, जिनमें से 9 लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बारात संभल से बदायूं जा रही थी, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।
एसपी पहुंचे मौके पर
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई खुद मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि बोलेरो गाड़ी अचानक अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में मृतकों में दूल्हा, एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

