कांवड़ यात्रा को लेकर एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने की बैठक
अरबाज़ कुरेशी
बुढ़ाना। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी क्रम में एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने बुढ़ाना और शाहपुर थाना क्षेत्र के कांवड़ शिविर संचालकों के साथ बैठक कर यात्रा मार्ग पर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
एसडीएम ने कहा कि शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी अधिकारी पूरी जिम्मेदारी से कार्य करें। यात्रा मार्ग पर साफ-सफाई, पेयजल, स्वास्थ्य और ट्रैफिक व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि प्रशासन हर पहलू पर बारीकी से नजर बनाए हुए है ताकि यात्रा के दौरान कोई अव्यवस्था न हो।
बैठक में सीओ बुढ़ाना और कोतवाल बुढ़ाना सहित संबंधित अधिकारी व शिविर आयोजक मौजूद रहे। बैठक में शिविर संचालन, सुरक्षा, मेडिकल सुविधा और आपात स्थिति में त्वरित सहयोग को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए।

