मुजफ्फरनगर में मिलावटी पनीर फैक्ट्री पर छापा, 600 लीटर दूषित दूध नष्ट
मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा से पहले मिलावटखोरों पर कार्रवाई तेज करते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग ने गुरुवार को शाहबुद्दीनपुर रोड स्थित उत्तरी रामपुरी क्षेत्र में एक पनीर फैक्ट्री पर छापा मारा।
सहायक आयुक्त अर्चना धीरान और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में फैक्ट्री से 600 लीटर दूषित और संदिग्ध हालत में रखा दूध जब्त कर नष्ट किया गया, जिसकी कीमत करीब 27 हजार रुपये बताई गई है।
टीम ने दूध और पनीर के नमूने लेकर जांच के लिए लखनऊ की राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने व्यापारियों को चेतावनी दी कि मिलावट पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और स्वच्छता व गुणवत्ता मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा। इस कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार और सुनील कुमार भी मौजूद रहे।

