चरथावल में दिनदहाड़े 2 लाख की चोरी की झूठी सूचना देने वाला गिरफ्तार
असलम त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
मुजफ्फरनगर:चरथावल कस्बे में 2 लाख रुपए नकदी और सोने-चांदी के आभूषण चोरी की झूठी सूचना देकर हड़कंप मचाने वाले जुबैर त्यागी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कस्बा इंचार्ज सुरेंद्र सिंह ने जांच में खुलासा किया कि आरोपी ने खुद ही फर्जी चोरी की कहानी रची थी। आरोपी जुबैर पुत्र नफीश अहमद, निवासी मोहल्ला सल्फरवाला, थाना चरथावल ने कुछ दिन पूर्व फर्जी सूचना देकर पुलिस और जनता को गुमराह किया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
चरथावल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की फर्जी सूचना देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

