—
शिव भक्तों की आस्था से खिलवाड़ करने वालों को बेनकाब करेगी हिंदू संघर्ष समिति
मुज़फ्फरनगर। कांवड़ यात्रा से पहले हिंदू संघर्ष समिति ने शिव भक्तों की आस्था के संरक्षण का बीड़ा उठाते हुए हाइवे पर बने होटलों पर निरीक्षण अभियान चलाया। समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हिंदू होटलों पर भगवान वाराह का चित्र वितरित कर होटल संचालकों से भोजन की शुद्धता बनाए रखने और शिव भक्तों की आस्था का सम्मान करने की अपील की।
समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी होटल पर हिंदू देवी-देवताओं के नाम का इस्तेमाल कर मुस्लिम समुदाय का व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर कारोबार कर रहा है और शिव भक्तों की आस्था से खिलवाड़ कर रहा है, तो ऐसे लोगों को बेनकाब किया जाएगा।
हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार साधु ने बताया कि स्वामी यशवीर जी महाराज द्वारा चलाए जा रहे होटल निरीक्षण अभियान को समिति का पूर्ण समर्थन प्राप्त है और अब समिति भी इस अभियान को आगे बढ़ाएगी।
इस अवसर पर समिति के पदाधिकारी अरुण प्रताप सिंह, संजय मिश्रा, पवन मित्तल, सुरेंद्र मित्तल, संजय वाल्मीकि, शंकी शर्मा, अंकुर ठाकुर, सत्येंद्र पुंडीर, राहुल धीमान, भोला बालियान सहित कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
—

