मुजफ्फरनगर के योग साधना आश्रम में सनातन धर्म ग्रहण, मुस्लिम परिवार सहित 6 लोगों ने की घर वापसी


Anuj Tyagi Post

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद स्थित योग साधना आश्रम में शनिवार को सनातन धर्म की आस्था का एक विशेष आयोजन देखने को मिला। हापुड़ जनपद के एक मुस्लिम परिवार के पांच सदस्यों सहित कुल 6 लोगों ने सनातन धर्म को अपनाया। इस अवसर पर आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी यशवीर जी महाराज ने विधि-विधान से शुद्धि यज्ञ कर सभी का शुद्धिकरण कराया।

दरअसल, हापुड़ जनपद निवासी फुरकान का कहना है कि उसकी पत्नी नगीना के साथ गांव के ही सुलेमान नामक युवक ने बलात्कार किया था। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बावजूद न तो प्रशासन और न ही मुस्लिम समाज से उन्हें कोई सहयोग मिला। फुरकान का कहना है कि जब सनातन धर्म के लोगों ने उनकी मदद की, तब उन्होंने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाने का निर्णय लिया।

इसी निर्णय के तहत फुरकान, उसकी पत्नी नगीना, बेटियां अफसा व अल्फिजा और बेटा अमन योग साधना आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने सनातन धर्म ग्रहण किया। धर्म परिवर्तन के बाद फुरकान का नाम विशाल, नगीना का नाम प्रीति देवी, अफसा का नाम नेहा, अल्फिजा का नाम पूजा और अमन का नाम आकाश रखा गया।

इस दौरान मनतसा नामक एक युवती भी सनातन धर्म के युवक चौधरी अमन से विवाह हेतु आश्रम पहुंची। स्वामी यशवीर जी महाराज द्वारा शुद्धिकरण के बाद मनतसा ने भी सनातन धर्म अपनाया, जिसके बाद उसका नाम मनसा रखा गया।

स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि पिछले 1 से 2 वर्षों में योग साधना आश्रम में हजारों लोगों की सनातन धर्म में वापसी कराई जा चुकी है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार इस्लाम धर्म में स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा था, जबकि सनातन धर्म के लोगों ने उन्हें सहयोग और न्याय का भरोसा दिया, जिससे प्रेरित होकर उन्होंने सनातन धर्म स्वीकार किया।

शुद्धि यज्ञ के दौरान गंगा, यमुना, सरस्वती और सरयू नदियों के पवित्र जल से आचमन कराया गया, जनेऊ धारण कराई गई, भगवान श्रीराम व हनुमान जी का पटका पहनाया गया, कलावा बांधा गया और तिलक लगाया गया।

वहीं मनतसा से मनसा बनी युवती ने बताया कि सनातन धर्म में उन्हें सम्मान, स्वतंत्रता और सुरक्षा का अनुभव हुआ, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया। वहीं फुरकान से विशाल बने व्यक्ति ने कहा कि न्याय और सम्मान की उम्मीद में उन्होंने पूरे परिवार के साथ सनातन धर्म अपनाया है।

बाइट:
स्वामी यशवीर जी महाराज – पीठाधीश्वर, योग साधना आश्रम
मनतसा से मनसा बनी युवती
फुरकान से विशाल बने व्यक्ति

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *