छपार में बलात्कार आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर शिवसेना का धरना
मुजफ्फरनगर, 3 जुलाई 2025।
छपार थाना क्षेत्र के सिसोना गांव में नाबालिग से बलात्कार के आरोपी की गिरफ्तारी न होने और पीड़ित परिवार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के विरोध में आज शिवसेना और हिंदू संगठनों ने थाना छपार में धरना दिया।
धरने में पहुंचे शिवसेना नेता मनोज सैनी और प्रदेश महासचिव डॉ. योगेंद्र शर्मा ने कहा कि 25 दिन बाद भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होना योगी सरकार की प्राथमिकता पर सवाल खड़ा करता है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द गिरफ्तारी न होने पर एसपी कार्यालय पर बड़ा धरना दिया जाएगा।
धरना स्थल पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि दो दिन में आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
धरने में लोकेश सैनी, राजेश कश्यप, अखिलेश पुरी, वीरेंद्र त्यागी, रेनू चौधरी, नेहा गोयल, सपना सैनी, कमलेश देवी, शैंकी शर्मा, आशीष शर्मा, रविंद्र सैनी, प्रदीप कोरी, दीपक वर्मा, डॉ. सचिन कुमार, संजय पाल, राहुल पाल, राजकुमार सैनी, अनिल शर्मा, सोनू कुमार, सूरज मिश्रा, राहुल धीमान, प्रवीण कुमार, आकाश कुमार, अरुण सैनी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

