टाटा मैजिक व बाइक की भिड़ंत, बाइक सवार युवक व महिला घायल, टाटा मैजिक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया
असलम त्यागी
मुजफ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र के दधेडू पुलिस चौकी के पास गुरुवार शाम 5:30 बजे एक सड़क दुर्घटना हो गई जिसमें बाइक सवार युवक और महिला गम्भीर रूप से घायल हो गए, दुर्घटना की सूचना मिलते ही दधेडू पुलिस चौकी इंचार्ज एस आई संजय कुमार मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया और टाटा मैजिक चालक को हिरासत में लिया
बाइक सवार घायलों की पहचान 35 वर्षीय शाहरुख त्यागी पुत्र सफराज निवासी ग्राम बरला, थाना छपार, जनपद मुजफ्फरनगर व महिला फ़हमीदा पत्नी कादिर के रूप हुई बाइक सवार शाहरुख बाइक द्वारा अपनी बुआ फहमीदा के साथ चरथावल से गांव बरला लौट रहा था इसी दौरान दधेडू पुलिस चौकी के पास तेज रफ्तार टाटा मैजिक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में जारी है वहीं टाटा मैजिक चालक को दधेडू पुलिस चौकी इंचार्ज एस आई संजय कुमार ने हिरासत में लिया, घायलों की और से अभी तक पुलिस को कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई

