फर्जी वर्दी में इश्कबाजी: 20 महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाने वाला फर्जी कांस्टेबल गिरफ्तार

असलम त्यागी

मुजफ्फरनगर, 01 जुलाई 2025।
फर्जी वर्दी पहनकर महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाने और उनका शारीरिक शोषण करने वाले एक शातिर युवक को मुजफ्फरनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी नौशाद त्यागी, जो खुद को राहुल त्यागी नाम से फर्जी कांस्टेबल बताता था, तीन साल से अकेली और विधवा महिलाओं को अपना निशाना बना रहा था।

एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने पूछताछ में कबूला है कि उसके 18 से 20 गर्लफ्रेंड हैं, जिनमें से 10 महिलाओं के साथ उसने शारीरिक शोषण किया है। आरोपी ने दिल्ली, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, संभल, मेघालय और असम तक अपने फर्जी कांस्टेबल नेटवर्क के जरिए महिलाओं को प्रेमजाल में फंसाया था।

शिकायत पर खुला मामला
नगर कोतवाली में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। सीओ सिटी राजू कुमार साव की टीम ने जांच कर आरोपी नौशाद त्यागी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के पास से फर्जी कांस्टेबल की वर्दी भी बरामद हुई है, जिसे पहनकर वह वर्दी का रोब दिखाकर महिलाओं का विश्वास जीतता था।

वर्दी का ऐसे किया दुरुपयोग
एसएसपी ने बताया कि आरोपी का एक दोस्त, जो मध्यप्रदेश चुनाव ड्यूटी पर गया था, उसकी वर्दी उसके बैग में छूट गई थी। उसी वर्दी को पहनकर आरोपी ने फर्जी कांस्टेबल बनकर महिलाओं को फंसाने की साजिश रची और उसका दुरुपयोग शुरू कर दिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 319, 316, 318 और 69 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में शामिल महिलाओं की गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए उनके नाम उजागर नहीं किए जाएंगे।

बाइट:

> “आरोपी नौशाद त्यागी ने फर्जी नाम और वर्दी का इस्तेमाल कर कई महिलाओं का शोषण किया। महिलाओं की प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए कार्रवाई की गई है। आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।”
– संजय कुमार वर्मा, एसएसपी मुजफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *