कांवड़ यात्रा पर सपा सांसद हरेंद्र मलिक का बड़ा बयान, कहा – “कांवड़िया उपद्रव नहीं करते, भीड़ में घुस आते हैं कुछ लोग”
अनुज त्यागी
मुजफ्फरनगर में आगामी 11 जुलाई से शुरू होने जा रही सावन कांवड़ यात्रा से पहले ही सियासत गर्मा गई है। समाजवादी पार्टी के सांसद हरेंद्र मलिक ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि असली कांवड़िया कभी उपद्रव या तोड़फोड़ नहीं करते, वह तो भक्ति और श्रद्धा में लीन होकर चलते हैं। लेकिन जब करोड़ों लोग कांवड़ यात्रा में गुजरते हैं, तब कुछ असामाजिक तत्व भी भीड़ में घुस आते हैं और उपद्रव करते हैं।
सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि उन्होंने बचपन से ही कांवड़ यात्रा को देखा है और मुजफ्फरनगर के लोग कांवड़ियों का सम्मान करते आए हैं। यात्रा के दौरान कई बार तोड़फोड़ की घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन ऐसा कांवड़ियों की वजह से नहीं होता। सांसद ने कहा कि यात्रा के दौरान प्रशासन और न्यायपालिका के निर्देशों का पालन होना चाहिए और सभी को एक दूसरे की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना चाहिए।
सांसद ने बताया कि उनके गांव और क्षेत्र में भी कांवड़ सेवा शिविर लगाए जाते हैं, और वह स्वयं भी श्रद्धा भाव से कांवड़ियों की सेवा करते हैं। उन्होंने अपील की कि हर नागरिक को ऐसा प्रयास करना चाहिए कि कांवड़ यात्रा से गुजरने वाले श्रद्धालु मुजफ्फरनगर को “मोहब्बत नगर” कहकर जाएं और यहां के अतिथि सत्कार को याद रखें।
हरेंद्र मलिक ने स्पष्ट किया कि सावन के दौरान मांस की दुकानें और शराब के ठेके बंद कराना प्रशासन का काम है और हर साल ऐसा होता आया है। साथ ही कहा कि “हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी को एक दूसरे की धार्मिक आस्था का सम्मान करना चाहिए, ताकि सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे।”
गौरतलब है कि हरिद्वार से जल लेकर जाने वाले लाखों कांवड़िए मुजफ्फरनगर होकर विभिन्न राज्यों में जाते हैं, जिसके चलते यह जिला कांवड़ यात्रा के दौरान संवेदनशील माना जाता है। इस बार भी मुजफ्फरनगर एसएसपी ने शासन से अतिरिक्त फोर्स की मांग की है ताकि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई जा सके।

