—
ज्योतिर्मठ में निहंगों और व्यापारी के बीच झड़प, 7 गिरफ्तार, SSI पर चाकू से हमला
अनुज त्यागी
उत्तराखंड के ज्योतिर्मठ में स्कूटी निकालने को लेकर निहंगों और स्थानीय व्यापारी के बीच मामूली कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई।
निहंग सरदारों ने व्यापारी पर तलवार और अन्य धारदार हथियारों से हमला करने की कोशिश की, जिससे वह बाल-बाल बच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस को देख निहंग अपने वाहनों से सीधे थाने की ओर रवाना हो गए।
थाने पहुंचने पर बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी भी वहां जमा हो गए। इसी दौरान तलाशी में निहंग यात्रियों के पास धार्मिक तलवारों के अलावा कुल्हाड़, फरसा, बड़ी दोधारी तलवार और चाकू जैसे कई धारदार हथियार मिले। दोनों पक्षों में तीखी बहस के बीच मारपीट की नौबत आ गई।
पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की, इसी दौरान आरोपी अमृतपाल सिंह ने चाकू से एक सहायक उप-निरीक्षक के सिर पर वार कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
पुलिस ने दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं।
जनता की ओर से मुकदमा संख्या 21/25 BNS की धारा 109(1), 191(2), 193(3), 352, 351(3) में केस दर्ज किया गया है।
घायल SSI की ओर से मुकदमा संख्या 22/25 BNS की धारा 109(1), 121(1), 191(2), 132 में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने हरप्रीत सिंह, अमृतपाल सिंह, हरप्रीत सेकंड, बिंदर सिंह, गरजा सिंह, हरजोत सिंह और भोला सिंह को गिरफ्तार किया है, सभी पंजाब के फतेहगढ़ जिले के निवासी हैं।
पुलिस ने कहा है कि घटना में प्रयुक्त सभी हथियार जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। क्षेत्र में एहतियात के तौर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
—

