—
केदारनाथ में मानवता की मिसाल, फायरमैन ने पैरालाइज्ड महिला को पीठ पर बैठाकर कराए बाबा के दर्शन
रुद्रप्रयाग, उत्तराखंड। मध्यप्रदेश के इंदौर, बड़वानी से 1 जुलाई 2025 को श्री केदारनाथ धाम आईं श्रद्धालु अर्चना जसवाल दोनों पैरों से पैरालाइज्ड होने के कारण चलने में असमर्थ थीं। बाबा केदारनाथ के दर्शन की तीव्र इच्छा होने के बावजूद चढ़ाई और भीड़ के कारण वह दर्शन नहीं कर पा रही थीं।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे फायर सर्विस के फायरमैन चंद्रमोहन की नजर अर्चना जी पर पड़ी। उन्होंने तुरंत उनके पास पहुंचकर उनकी स्थिति और मन की व्यथा को समझा। चंद्रमोहन ने मानवता और सेवा का परिचय देते हुए अर्चना जी को हौसला दिया और उन्हें अपनी पीठ पर बैठाकर बाबा केदारनाथ के दर्शन करवाए।
,
अर्चना जी और उनके परिजनों ने भावुक होकर फायरमैन चंद्रमोहन का धन्यवाद किया और उनके इस कार्य की सराहना की। बाबा केदारनाथ के दर्शन की आस पूरी होने पर अर्चना जी की आंखों में आंसू थे, वहीं फायरमैन चंद्रमोहन ने इसे ड्यूटी से बढ़कर मानवता का धर्म बताया।
केदारनाथ धाम में फायरमैन की इस सेवा भावना और इंसानियत की मिसाल ने वहां मौजूद श्रद्धालुओं का भी दिल जीत लिया।
—

