—
भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका पर चारधाम यात्रा एक दिन के लिए स्थगित
रविकांत त्यागी
देहरादून। उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन की आशंका को देखते हुए चारधाम यात्रा को एहतियातन एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है।
आयुक्त पांडेय ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से मार्गों पर भूस्खलन और यात्री फंसने की आशंका बनी हुई है। ऐसे में यात्रियों की जानमाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके और फंसे हुए यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके।
प्रदेश के सभी संबंधित जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है। इसके साथ ही राहत और बचाव दलों को भी सक्रिय कर दिया गया है ताकि आपात स्थिति में तुरंत मदद पहुंचाई जा सके। यात्रियों से अपील की गई है कि प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और मौसम सामान्य होने तक यात्रा स्थलों की ओर प्रस्थान न करें।
आयुक्त पांडेय ने बताया कि आगे की यात्रा को लेकर फैसला कल मौसम की स्थिति और मार्गों की समीक्षा के बाद लिया जाएगा।
—
राजसत्ता पोस्ट संपर्क सूत्र-8171660000

