
सहारनपुर। शनिवार रात हुई मूसलधार बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई, जिसे देखते हुए नगर निगम की टीमें रविवार सुबह 5 बजे से ही जल निकासी के कार्य में जुट गईं।
नगरायुक्त शिपू गिरि के नेतृत्व में मढ़ पंप और सक्शन मशीनों की सहायता से जलभराव वाले क्षेत्रों से पानी निकाला गया। ढमोला नदी में जमी जलकुंभी को भी मशीनों के माध्यम से हटाया गया ताकि जलप्रवाह बना रहे।
इसी क्रम में महापौर डॉ. अजय कुमार और नगर विधायक राजीव गुंबर ने साकेत कॉलोनी, संत नगर, सेतिया विहार सहित अन्य क्षेत्रों का दौरा कर जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। संत नगर में एक नाले की क्षतिग्रस्त दीवार को लेकर अधिकारियों को शीघ्र मरम्मत के निर्देश दिए गए।
महापौर ने बताया कि नगर निगम की टीमें बिना रुके जल निकासी के कार्य में जुटी हैं और सभी आवश्यक संसाधन युद्ध स्तर पर लगाए गए हैं। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण शाह, अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव, पार्षद अमित त्यागी, के.के. बत्रा, मयंक गर्ग, और मंडल अध्यक्ष गोपाल मेहंदीरत्ता मौजूद रहे।

