बागपत: 1 लाख के इनामी बदमाश संदीप पहलवान पुलिस मुठभेड़ में ढेर

अनुज त्यागी

बागपत। एसटीएफ गौतमबुद्धनगर और थाना कोतवाली बागपत पुलिस की संयुक्त टीम ने शनिवार सुबह बड़ी सफलता हासिल की। 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश संदीप पहलवान उर्फ संदीप लुहार निवासी रोहतक, हरियाणा पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। मुठभेड़ के दौरान संदीप के पैर में गोली लगी थी, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

संदीप पर जनपद कानपुर के एक मामले में एक लाख रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार संदीप के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती समेत कुल 16 गंभीर मुकदमे दर्ज थे। बागपत पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार ने बताया कि संदीप लंबे समय से अपराध में सक्रिय था और पुलिस को इसकी तलाश थी। एसटीएफ और बागपत पुलिस को सूचना मिली थी कि संदीप किसी वारदात की फिराक में बागपत में मौजूद है, जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ने का प्रयास किया गया। खुद को घिरता देख संदीप ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें जवाबी कार्रवाई में वह घायल हुआ।

बाइट पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार

पुलिस अधीक्षक बागपत ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *