मुंबई से बड़ी खबर: “कांटा लगा” गर्ल शेफाली जरीवाला को भावभीनी विदाई, पति पराग त्यागी ने दी मुखाग्नि
मुंबई। 28 जून 2025।
“कांटा लगा” गर्ल और टीवी अभिनेत्री शेफाली जरीवाला की अंतिम यात्रा आज मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट से निकाली गई। अपनी मुस्कान और जज़्बे से लाखों दिलों में जगह बनाने वाली शेफाली जरीवाला ने चुपचाप इस दुनिया को अलविदा कह दिया।
दोपहर में हुए अंतिम संस्कार में माहौल बेहद भावुक रहा। पति पराग त्यागी ने उन्हें मुखाग्नि दी और अंतिम बार शेफाली के माथे को चूमते हुए विदाई दी, जिसने वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम कर दीं।
टीवी और बिग बॉस परिवार का उमड़ा प्यार
शहनाज़ गिल, पारस छाबड़ा, आरती सिंह, माहिरा शर्मा, विकास गुप्ता, रश्मि देसाई, सना खान, हिंदुस्तानी भाऊ समेत कई टीवी हस्तियां और बिग बॉस परिवार के साथी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे।
इंडस्ट्री ने दी श्रद्धांजलि
सुनिधि चौहान, रुबिना दिलैक, अली गोनी, मिका सिंह, अर्जुन बिजलानी, किकु शारदा, सायंतनी घोष, मुनमुन दत्ता समेत कई सितारों ने सोशल मीडिया और व्यक्तिगत रूप से उन्हें श्रद्धांजलि दी।
फैंस और इंडस्ट्री में शोक की लहर है। हर कोई उनकी हँसी और ऊर्जा को याद कर रहा है। शेफाली भले ही आज इस दुनिया से चली गईं, लेकिन उनके काम और मुस्कान की याद हमेशा उनके चाहने वालों के दिलों में जीवित रहेगी।
" "" "" "" "" "