—
कांटा लगा गर्ल शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में निधन, कार्डियक अरेस्ट आया
अनुज त्यागी
मुंबई। ‘कांटा लगा’ गाने से घर-घर में मशहूर हुईं मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया है। उनके अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस में शोक की लहर दौड़ गई है।
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहने वाली शेफाली की तबीयत रात करीब 11 बजे अचानक बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उनके पति पराग त्यागी उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फिलहाल उनका शव पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया है। फिल्म क्रिटिक विकी लालवानी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए उनके निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पराग त्यागी शेफाली को अंधेरी के बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर इलाज शुरू कर पाते, उससे पहले ही शेफाली का निधन हो चुका था।
बता दें कि शेफाली जरीवाला की तबीयत को लेकर पहले ऐसी कोई चिंता की खबर सामने नहीं आई थी। महज तीन दिन पहले ही उन्होंने एक फोटोशूट करवाया था।
शेफाली जरीवाला सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 13’ में भी नजर आई थीं और उन्होंने ‘कांटा लगा’ गाने से जो पहचान बनाई, वह आज भी उनके फैंस के बीच कायम है। उनके अचानक चले जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर है।
‘कांटा लगा’ से मिली थी पहचान, ऐसे रही शेफाली जरीवाला की पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी
शेफाली जरीवाला ने 2002 में आए सुपरहिट गाने ‘कांटा लगा’ से रातों-रात लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद वह ‘मुझसे शादी करोगी’ जैसी फिल्मों और कई म्यूजिक एल्बम में नजर आईं। छोटे पर्दे पर भी शेफाली ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और ‘नच बलिए 5’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे रिएलिटी शोज में हिस्सा लिया।
शेफाली की पर्सनल लाइफ भी हमेशा सुर्खियों में रही। उन्होंने पहले हरमीत गुलजार से शादी की, लेकिन बाद में उनका तलाक हो गया। इसके बाद उन्होंने एक्टर पराग त्यागी के साथ सात फेरे लिए और दोनों की जोड़ी को काफी पसंद भी किया गया।
—
" "" "" "" "" "