मुजफ्फरनगर: सड़क हादसों पर लगाम, बिलासपुर कट कल से रहेगा बंद
रोज हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए डीएम उमेश मिश्रा ने लिया संज्ञान, बिलासपुर कट को कल से बंद करने के आदेश दिए।
सुरक्षा समिति के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर किया निरीक्षण। PWD के अनिल राणा, जेई डीके तोमर, ARTO व ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने किया मौका मुआयना।
अब शहर में प्रवेश भोपा बायपास पुल या जानसठ बायपास पुल के नीचे से ही करना होगा।
—

